छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित है मां बमलेश्वरी का भव्य मंदिर। डोंगरगढ़ में जमीन से करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर विराजती हैं मां बमलेश्वरी। मां की एक झलक पाने के लिए दूर-दूरे से भक्तों का जत्था माता के इस धाम में पहुंचता है। कोई रोप वे का सहारा लेकर तो कोई पैदल ही चलकर माता के इस धाम में अपने आस्था के फूल चढ़ाने पहुंचता है।
मंदिर में प्रवेश करते ही सिंदूरी रंग में सजी मां बमलेश्वरी का भव्य रुप बरबस ही भक्तों को अपनी ओर खींच लेता है। साल के दो नवरात्रों चैत्र और शारदीय नवरात्रों में तो यहां की छटा देखते ही बनती है।
यह भी पढ़ें : पत्नी की बेवफाई ने बना दिया माओवादी, दुबई से भेजता था पैसे, लेकिन पत्नी का था अफेयर
इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें ‘गोठ एप’।
‘गोठ एप’ को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24