मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार से शुरू होगा ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार से शुरू होगा ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

लखनऊ, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच, कालिदास मार्ग पर सोमवार से ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन पुनः शुरू किया जा रहा है।

रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

कोविड-19 के कारण ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के चलते मुख्यमंत्री ने इसे फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।

भाषा आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल