नारायणपुर। जिले के ओरछा में आज दो अलग अलग घटनाओं में एक जवान ने आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरी घटना में एक जवान पर नक्सलियों ने घारदार हथियार से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: राजधानी में एक ट्रक अवैध शराब जब्त, हरियाणा से लायी गई थी शराब
ओरछा थाने में पदस्थ जवान अमित यादव ने आज थाने के बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान द्वारा उठाए गए इस कदम के कारणों का पता नही है, पुलिस जांच में लगी है आखिर जवान ने आत्महत्या क्यों की।
ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति को चुनौती, लाइसेंस देने को लेकर बढ़ा विवाद, हाईकोर्ट…
वहीं ड्यूटी में निकले जवान पर आज नक्सलियों ने हमला कर दिया, जवान रामप्रसाद भगत को ओरछा में साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था। नक्सलियों ने कंधे में कुल्हाड़ी से मारकर जवान को घायल कर दिया और जवान की इंसास राइफल लूटकर भाग खड़े हुए। जवान का इलाज अस्पताल में जारी है, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस के पता नही कितने गुट हैं, राज्यसभा मे…