रायपुर। जेईई एडवांस्ड के आज घोषित नतीजों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रयास स्कूल के 3 छात्रों का चयन हुआ हुआ है।
राज्य के आदिवासी बच्चों ने एक बार फिर अपनी मेधा साबित की है। देशभर में इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी परीक्षा सीबीएसई जेईई में 3 बच्चों ने क्वालीफाई कर अपने सपनों की उड़ान भरी है।
इस बार प्रयास विद्यालय के 3 बच्चों ने यह सफलता अर्जित की है।
बता दें कि प्रयास स्कूल में पढ़ने वाले सभी आदिवासी और नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चे हैं, जिन्हें प्रयास स्कूल में सरकार की योजना के तहत दाखिला मिला था। इनमें से कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो नक्सल हादसे का शिकार हुए हैं।
वेब डेस्क, IBC24