झीरम हमला, न्यायिक आयोग ने किया कांग्रेस का आवेदन निरस्त, नहीं होगी पूर्व मुख्यमंत्री की गवाही

झीरम हमला, न्यायिक आयोग ने किया कांग्रेस का आवेदन निरस्त, नहीं होगी पूर्व मुख्यमंत्री की गवाही

  •  
  • Publish Date - January 7, 2019 / 06:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी मामले में जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के तहत यह साफ कह दिया गया है। कि पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य लोगों का प्रतिपरीक्षण नहीं होगा।बता दें कि दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 4 अगस्त को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने न्यायिक आयोग में यह फैसला सुरक्षित रखा था। कांग्रेस ने जस्टिस कृष्ण आयोग की रिपोर्ट, नानावटी आयोग का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को बयान के लिए बुलाने की मांग की थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3LbPQZsLxeI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

ये भी पढ़ें –बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट जुड़ेगा अंतर्राज्यीय विमान सेवा से

यहां ये बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने झीरम घाटी हमले की जांच के लिए पूर्व सीएम और अन्य बीजेपी नेताओं के प्रतिपरीक्षण और गवाही की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिन बाद होनी है।