जीतू पटवारी ने सरकार को चेताया, प्याज सड़ गए लेकिन आलू के दाम देने पड़ेंगे

जीतू पटवारी ने सरकार को चेताया, प्याज सड़ गए लेकिन आलू के दाम देने पड़ेंगे

  •  
  • Publish Date - July 6, 2017 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

 

उज्जैन पहुंचे इंदौर विधायक जीतू पटवारी ने यहां एक पत्रकार वार्ता में मप्र सरकार पर निशाना साधा… उन्होनें कहा कि किसानों की खराब हालत का कारण शिवराज सरकार है, अभी तो मप्र सरकार ने प्याज को अधिक रेट में खरीद लिया है, लेकिन आने वाली समस्या का सामना सरकार कैसे करेगी। कोल्ड स्टोरेज में बहुत सा आलू भी पड़ा हुआ है, जिसके लिए आने वाले समय में किसान और अधिक उग्र आंदोलन करने वाले हैं…जीतू पटवारी ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है…प्याज तो सड़ने की कगार पर पहुंच ही गया है अब सरकार को किसानों को आलू के दाम भी देने पड़ेंगे।

गौरतलब है कि आलू की लागत प्याज से भी ज्यादा है, जीतू पटवारी ने कहा की प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा किये पौधारोपण के बाद वहां जितने पौधे सरकार बता रही है धरातल पर स्थिति कुछ और ही है… साथ ही मंदसौर कांड के बाद से पुलिस बेवजह किसानों को परेशान कर रही है और उन पर झूठे प्रकरण दर्ज कर रही है…।