.रमन के गढ़ से जोगी के अधिकार यात्रा

.रमन के गढ़ से जोगी के अधिकार यात्रा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2017 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने आज अपनी अधिकार यात्रा की शुरुवात कर ली है. विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने अधिकार यात्रा को रायपुर में  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये यात्रा राज्य भर के सभी विधानसभा में अलग-अलग निकाली जायेगी.  यह यात्रा 1 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जायेगी। ऋचा जोगी ने कहा कि ये यात्रा किसानों के अधिकार और किसानों को उनके हक़ को लेकर निकाली गई हैं. ऋचा जोगी ने कहा कि अधिकार यात्रा का उद्देश्य किसानों को 2100 रूपये धान का समर्थन मूल्य, छत्तीसगढ़ के युवाओं को 90% नौकरी में आरक्षित करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी, जो लोग यहाँ पे 50 वर्षो से निवासरत हैं उसे वहीँ का पता दिया जाए, छत्तीसगढ़ की नदियों में सबसे पहले पेयजल, सिंचाई और उसके बाद उद्योगों को दी जाये, वन अधिकार पट्टे दिये जाये, नगरनार और पोलावरम बांध पर बन रहे बांधो पर तत्काल रोक लगाने की है।ऋचा की इस हरी झंडी से राजनितिक गिलयारे में ये भी चर्चा शुरू हो गयी है की शायद इस अधिकार यात्रा से ही ऋचा जोगी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इस अधिकार यात्रा को बिलासपुर में अमित जोगी ने हरी झंडी दिखाई वही जनता कांग्रेस प्रमुख अजित जोगी ने रमन सिंह के विधान सभा छेत्र  भोरम देव से अपनी यात्रा की शुरुवात की.