भोपाल। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को अभी विभागों का बंटवारा भले ही नहीं हो सका है लेकिन सीएम कमलनाथ की नसीहत का मंत्रियों पर असर दिखाई देने लगा है। कमलनाथ कैबिनेट में जगह बनाने वाले भोपाल दक्षिण सीट से विधायक पीसी शर्मा ने दावा किया है कि उन्हें विभाग कोई भी मिले। लेकिन उनकी सरकार बंगले और ऑफिस से नहीं बल्कि सड़क से चलेगी।
ये भी पढ़ें –पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों के परिजनों ने की पुलिस महानिदेशक से मुलाकात,बताई अपनी समस्याएं
पीसी शर्मा का दावा है कि विभाग आवंटित होते ही वो सड़कों पर चौपाल लगाएंगे और वहीं लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मौके से ही समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ये भी कहा है कि दो और दो चार ही होंगे कोई दो और दो पांच कराने का प्रयास न करे. इधर, बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा है कि जो विभागों को लेकर खुद सड़क पर लड़ रहे हों.वो क्या लोगों की सड़क पर सुनवाई करेंगे।