सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में शुरू हुआ कमलनाथ का रोड शो, महाराजपुरा तिराहे से शुरू होकर 14 किमी लंबा होगा रोड शो

सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में शुरू हुआ कमलनाथ का रोड शो, महाराजपुरा तिराहे से शुरू होकर 14 किमी लंबा होगा रोड शो

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल/ ग्वालियर। ग्वालियर में आज पूर्व सीएम कमलनाथ का रोड शो शुरू हो गया है, यह रोड शो महाराजपुरा तिराहे से शुरू होगा जो कि 14 किलो मी​टर लंबा होगा। इसके पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा वे महाराजपुरा तिराहे पहुंचे जहां से काफी बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ रोड़ शो की शुरूआत की गई।

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट 5 दिनों के लिए रहेगा बंद, स्टेट बार काउंसिल और महाधिवक्ता कार्यालय के कई कर्मचारी कोरोना…

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा है कि कांग्रेस आज बड़ा शो करने जा रही है, गद्दारों को वोटर्स सबक सिखाएंगे, सिंधिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अबकी बार लड़ाई जनता VS बिकाऊ नेताओं की है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर, सिंधिया के गढ़ में मे…

इधर भोपाल में कांग्रेस ने अपना थीम सांग तैयार कर लिया है, मध्य प्रदेश कांग्रेस का थीम सांग है ‘गद्दारों का छोड़ के साथ, कांग्रेस का थामो हाथ’ और एमपी पुकारे दिल से, लाओ कमलनाथ फिर से’ मध्यप्रदेश पुकारे दिल से, कमलनाथ फिर से!