भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सिर्फ सपने दिखाने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन सपनों को पूरा नहीं करते। कमलनाथ ने कहा कि सीएम अमेरिका से एमपी की तुलना कर रहे हैं लेकिन ये नहीं बताते कि मध्य प्रदेश में अफ्रीका से भी ज्यादा आत्महत्याएं आखिर क्यों हो रही हैं।
वहीं उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नौकरी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि वो नितिन गडकरी की बात से पूरी तरह से सहमत हैं। गडकरी देश के वाणिज्य मंत्री रहे हैं, उन्हें जीडीपी के बारे में अच्छे से पता है।
यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया में भूकंप से 82 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जीडीपी को तहस नहस कर दिया है। देश में नौकरियां नहीं हैं ये बात खुद सरकार के मंत्री मान रहे हैं। वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गुटबाजी पर दिए बयान पर कमलनाथ ने कहा कि गुटबाज़ी हर दल में होती है। कांग्रेस से ज़्यादा गुटबाज़ी बीजेपी में है, वहां के नेता आकर मुझे पार्टी के अंदर की बातें बताते हैं।
कमलनाथ ने कहा कि घर में मां बाप से बेटा बेटी नाराज़ होते हैं। कोई किसी के ज्यादा करीब होता है लेकिन इसे मतभेद नहीं कहा जा सकता।
वेब डेस्क, IBC24