भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बसपा के गठबंधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि हाथी और हाथ के तालमेल की बातचीत जारी है। समझौता हो भी सकता है और नहीं भी।
उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से चुनावी समझौते को लेकर बात की है। वहीं बीजेपी के दवाइयों पर हो रहे भगवाकरण करने पर नाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भगवा किसी एक का नहीं बल्कि भगवा सारे देश का है।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि यह सरकारी महाकुंभ है, जिसमें मध्य प्रदेश के गरीब आदिवासी लोगों का पैसा खर्च हो रहा है। लक्ष्मीकांत शर्मा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात पर पीसीसी चीफ ने कहा कि ये अब व्यापमं का मामला उठाते ही घबराने लगे हैं।
वेब डेस्क, IBC24