Bhopal Security Guard Attack: सिक्योरिटी गार्ड बना भक्षक, मां-बेटों पर किया जानलेवा हमला, पेचकस से गोद डाला चेहरा, तस्वीरें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 04:30 PM IST

Bhopal sequrity gurad news/ imagesource: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में सुरक्षा गार्ड ने परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
  • गार्ड पर शिकायत होने के शक में किया हमला।
  • आरोपी ने घर के दरवाजे और तीन कारों को तोड़ा।

Bhopal Security Guard Attack: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक कॉलोनी में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया गार्ड ही लोगों का भक्षक बन गया। कोलार क्षेत्र के गोकुल कॉम्प्लेक्स में पदस्थ सुरक्षा गार्ड विकास ने रात के समय कॉलोनी में रहने वाले ठारवानी परिवार पर अचानक हमला कर दिया।

आरोपी गार्ड विकास ने मां-बेटों पर किया हमला

बताया जा रहा है कि आरोपी गार्ड को शक था कि कंचन ठारवानी नामक महिला ने उसकी शिकायत सोसायटी के अध्यक्ष से की थी। इसी मुद्दे को लेकर वह पिछले कई दिनों से गुस्से में था और अचानक एक दिन उसने कुल्हाड़ी लेकर परिवार के घर को निशाना बना लिया। घटना के समय कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कुल्हाड़ी से दरवाजे और तीन कारों को तोड़ा

घटना के दौरान आरोपी विकास ने पहले कंचन ठारवानी के घर के मुख्य दरवाजे पर कुल्हाड़ी से जोरदार हमला करके उसे तोड़ डाला। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने सोसायटी में खड़ी तीन कारों को भी बेरहमी से क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गार्ड पर उस समय शराब या किसी नशीले पदार्थ के सेवन का शक लग रहा था, क्योंकि वह बेकाबू हालत में था और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। इस हमले के दौरान आरोपी ने कंचन ठारवानी के बेटे पर भी धारदार हथियार से वार किया, जिसमें उसे गंभीर चेहरे पर चोट आई है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद कॉलोनी में रहने वाले परिवार सहमे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

कोलार पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही कोलार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड विकास के खिलाफ हमला, संपत्ति नुकसान और गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि वारदात के बाद से आरोपी मौके से फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

कॉलोनी में तनाव का माहौल

स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पहले भी गार्ड के व्यवहार को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन उस पर किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। फिलहाल घटना के बाद कॉलोनी में तनाव का माहौल बना हुआ है, और निवासी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से ठोस कदम की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

घटना कहाँ हुई?

घटना भोपाल के कोलार क्षेत्र के गोकुल कॉम्प्लेक्स में हुई।

आरोपी गार्ड ने हमला क्यों किया?

उसे शक था कि कंचन ठारवानी ने उसकी शिकायत सोसायटी अध्यक्ष से की है।

हमले में क्या नुकसान हुआ?

घर के दरवाजे तोड़े गए, तीन कारें क्षतिग्रस्त हुईं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।