भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने शाह के लिए मुहैया करवाई गई सुविधाओं को 7 स्टार बताते हुए कहा कि बीजेपी अपने आप को चना मुरमुरे वाली पार्टी कहती है और शाह को सेवन स्टार सुविधा दे रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस कथनी और करनी में है। बीजेपी आने वाले 40 दिनों में बहुत कुछ कहेगी,लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि ये कहते कुछ ओर है और करते कुछ और हैं। बीजेपी की सोच में खोट है। पिछले 15 साल में प्रदेश की जनता ने इन्हें समझ लिया है। जिसकी नीयत साफ नहीं हो वो क्या नर्मदा और गंगा को साफ करेंगे। इनके लिए नर्मदा सिर्फ खनन का एक सोर्स है।
यह भी पढ़ें : ओडिशा में तितली का आतंक, 12 की मौत , 4 लापता
कमलनाथ ने मी टू कैम्पेन का समर्थन करते हुए कहा कि ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कैम्पेन है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव 28 नवंबर को होगा। इसे देखते हुए कांग्रेस-भाजपा दोनों के बीच बयानबाजी जोरों पर है।
वेब डेस्क, IBC24