रॉन्ग नंबर से बात और वाट्सएप से मिले, छात्रा को फंसाने वाला सिहोर से धरा गया

रॉन्ग नंबर से बात और वाट्सएप से मिले, छात्रा को फंसाने वाला सिहोर से धरा गया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2018 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में नाबालिग छात्रा को प्यार का झांसा देकर शोषण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को सागर के सीहोरा से पकड़ा गया है। रॉंन्ग नंबर से शुरू हुई प्यार की इस कहानी में विलेन आरोपी को मोबाइल नंबर को ट्रेस करके ही पकड़ा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले रॉन्ग नंबर से छात्रा से बातचीत शुरू की। उसके बाद वॉट्सएप के जरिए दोनों एक दूसरे मिले। 13 जुलाई को कांकेर की 10 वी की छात्रा के गुम होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी। कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से मोबाइल नंबरों को खंगालना शुरू किया तो आरोपी के बारे में पता चला। यह नंबर मध्यप्रदेश के सागर के सीहोर का मिला। टीम सीहोर गई और नाबालिग लड़की को वाल पेंटिग का काम करने वाले कुश कोसरिया के पास से बरामद किया।

पढ़ें- पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, वोट डालने पहुंचे 25 लोगों की मौत

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो 1 साल पहले रॉन्ग नंबर से दोनों की पहचान हुई और वॉट्सएप में फ़ोटो देख कर दोनो ने भागने का फैसला कर लिया ।9 जलाई को दोनों मध्यप्रदेश चले गए। लड़के पर बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

वेब डेस्क, IBC24