कोविड-19 संक्रमित युवा पत्रकार की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कोविड-19 संक्रमित युवा पत्रकार की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

लखनऊ, एक सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय समाचार चैनल के लखनऊ कार्यालय में काम करने वाले युवा पत्रकार की मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी । परिजनों ने इसकी जानकारी दी ।

परिजनों ने बताया कि नीलांशु शुक्ला (28) एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में पत्रकार थे और मंगलवार सुबह कानपुर के सेवन एयरफोर्स अस्पताल में उनका निधन हो गया ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

नीलांशु के परिजन ऋषि शुक्ला ने बताया, ”बीस अगस्त को नीलांशु कोरोना संक्रमित हुये थे और उनका इलाज कानपुर के सेवन एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था जहां आज सुबह उनका निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार कानपुर के भगवानदास घाट पर किया जायेगा ।”

सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इण्डिया टुडे मीडिया समूह के पत्रकार नीलांशु शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।