भूपेश के बचाव में सामने आये कुर्मी समाज के चुनाव अधिकारी, दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत

भूपेश के बचाव में सामने आये कुर्मी समाज के चुनाव अधिकारी, दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत

  •  
  • Publish Date - April 19, 2018 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मा समाज के चुनाव ने राजनीतिक रंग ले लिया है। मतदान के दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने वहां पहुंचने से बढ़े विवाद और आरोपों पर चुनाव अधिकारी मदनलाल कश्यप ने सफाई दी है। उन्होंने समाज के संरक्षक भूपेश बघेल का बचाव किया है। उन्होंने चुनाव में खलल के लिए केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी चोवाराम वर्मा और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। उधर, यह पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया है। चोवाराम के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। 

ये भी पढ़ें- SBI ने अक्षय तृतीया पर ट्वीट कर बताया ऑफर, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

मीडिया से बातचीत में चुनाव अधिकारी ने कहा कि असौंदा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था। इसी बीच प्रत्याशी चोवाराम के समर्थकों ने खाना और अव्यवस्था के बहाने बवाल शुरू कर दिया। जबकि भूपेश बघेल समाज के लोगों से अपील करते रहे कि वे शांति बनाए रखें। इसके बावजूद उन्होंने बात नहीं सुनीं और  मत पेटी उठाकर ले गए। बढ़ते हंगामे को देखते हुए चुनाव रद्द करने की घोषणा की। जबकि चोवाराम वर्मा और उनके समर्थकों ने चुनाव रद्द करने के फैसले को राजनीतिक साजिश बताया है। वे लोग पीसीसी चीफ पर निशाना साध रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि हार की डर से ऐसा किया गया। चुनाव प्रभारी कश्यप ने असौंदा अधिवेशन में हंगामे के लिए प्रत्याशी चोवाराम जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मारपीट, हंगामा, मतपेटी उठाने की शिकायत थाने में की है। 

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। आने वाले दिनों में इसके और गहराने के आसार हैं। इस बरस छत्तीसगढ़ में चुनाव भी होने हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां पिछड़ों को साधने में लगी है। इसमें कुर्मी समाज की तादाद ज्यादा है। ऐसे में समाज की नाराजगी लेने के स्थिति में दोनों पार्टियां नहीं है। लिहाजा दोनों तरफ से एक दूसरे हमले और आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं।

वेब डेस्क, IBC24