दुर्ग, छत्तीसगढ़। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम का असर अब प्रदेश के कई जिलों में भी दिखाई पड़ रहा है। दुर्ग पुलिस ने अपने ‘जियो खुलकर अभियान’ के तहत भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप और नशीली दवाइयां जब्त की है।
पढ़ें- CM भूपेश का रमन पर तंज, बोले- पूर्व CM ने मरवाही के लिए कोई काम नहीं किया..
तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस की इस कार्रवाई में 293 नग सिरप और 4,320 टेबलेट बरामद की गई है। जब्त दवाइयों की कीमत करीब 57 हजार बताई जा रही है। वहीं 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर की गई है।
पढ़ें- बड़ा ऐलान, किसानों को 1 नवंबर को किया जाएगा न्याय योजना की तीसरी कि…
आपको बता दें छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का भरोसेमंद न्यूज चैनल IBC24 नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहा है। IBC24 ने राजधानी में फैले ड्रग्स के काले कारोबार की खबरों को प्रमुखता दिखाया। अभियान का असर है कि पुलिस भी इस काले कारोबार से जुड़े नशे के सौदागारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पढ़ें- जेसीसीजे विधायकों के कांग्रेस प्रवेश पर बोले स्पीकर चरणदास महंत, ये…
राजधानी में ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि ‘नशीली तालाब’ की बड़ी मछलियों तक पहुंच सके।