विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार, सीएम हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने सिंधिया का पु​तला दहन कर की नारेबाजी

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार, सीएम हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने सिंधिया का पु​तला दहन कर की नारेबाजी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2020 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ सरकार सुरक्षित है या नही यह लोगों के लिए सोचनीय प्रश्न बना हुआ है, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि कमलनाथ सरकार पर गिरने का संकट बरकरार है। इस बीच विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे का बयान आया है जिसमें उन्होने कहा है कि सरकार अभी सुरक्षित है। उन्होने कहा कि बाहर गए विधायक भी हमारे संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें: सियासी सरगर्मी के बीच सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- तैयार हैं मध्यावधि चुनाव के लिए, भाजपा विधाय…

विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को फ्री हैंड दिया है, मध्यावधि चुनाव की अभी कोई स्थिति नहीं, अगर फ्लोर टेस्ट की बात आई तो सरकार तैयार है। पहले भी दो बार बीजेपी प्रयास कर चुकी है फ्लोर टेस्ट में हम ही जीते थे। सिंधिया को कोई भी कांग्रेसी माफ नहीं करेगा,
सिंधिया समर्थक विधायकों से मुख्यमंत्री संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नहीं जॉइन करेंगे बीजेपी, एक दो दिन और लग स…

बता दें कि आज शाम हुई सीएम हाउस में कांग्रेंस विधायक दल की बैठक में सीएम कमलनाथ ने भी विधायकों से कहा है कि बाहर गए विधायक हमारे संपर्क में हैं, विपक्षी विधायक भी हमारे संपर्क में हैं। वहीं सूत्रों से यह भी खबर आ रही थी कि कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी विधायकों से संपर्क करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सियासी खलबली पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान, तीन दिन पहले ही क…

इसी बीच सीएम हाउस के बाहर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान सिंधिया का पतला दहन किया। इस दौरान जय जय कमलनाथ के नारे भी लगे। सीएम हाउस के बाहर समर्थकों को जमावड़ा है।
 
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, विधायक दल के नेता चुने जाने के सवाल …

जानकारी के अनुसार यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है, बैठक में कांग्रेस के करीब 90 विधायक मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक में बीजेपी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।