भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने कर ली खुदकुशी, मचा हड़कंप

भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने कर ली खुदकुशी, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा सीट से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत ने शुक्रवार को एक मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें शुक्रवार को ही इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1688 नए मरीजों की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संजय राजपूत (45 ) कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दोपहर को उन्होंने वार्ड की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारण का जांच के बाद ही पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संजय राजपूत के 28 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।

Read More: राज्य पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, राज्य शासन द्वारा जारी सूची यहां देखिए