नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफण्ड बढ़ाने सिंहदेव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफण्ड बढ़ाने सिंहदेव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

  •  
  • Publish Date - April 25, 2018 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

 नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने आज मुख्यमंत्री रमन सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने नर्सिंग महाविद्यालयों दी जा रही  शिक्षावृत्ति में वृध्दि की मांग की है। श्री सिंहदेव ने इस पुरे प्रकरण का विवरण देते हुए कहा है कि राज्य शासन के अंतर्गत संचालित नर्सिंग महाविद्यालयों एवं ए.एन.एम एवं जीएनएम स्कूलों इत्यादि में प्रशिक्षार्थियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से जो  शिक्षावृत्ति का दी जा रही है।वह बेहद कम है। 

 

जबकि मध्यप्रदेश शासन,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2013 में ए.एन.एम.,जी.एन.एम. एवं नर्सिंग काॅलेजों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 2500/-,3000/-एवं 3500/-स्टायफण्ड  के रूप में दिये जा रहे हैं।इस बात को ध्यान रखते हुए नर्सिंग एवं एएनएम,जीएनएम पाठ्यक्रमों के छात्रो को दिए जा रहे स्टायफण्ड में भी व्यवहारिक दृष्टिकोण से बढ़ोतरी किया जाना उचित होगा। ज्ञात हो की टी एस सिंहदेव ने ये  पत्र डॉ रमन सिंह को सम्बोधित करते हुए लिखा है। अब देखना ये होगा की सरकार नेता प्रतिपक्ष की सलाह मानेगी या फिर स्वविवेक से निर्णय लेगी। 

web team IBC24