शराब टॉनिक है…कोरोना काल में बहुत जरूरी, केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

शराब टॉनिक है...कोरोना काल में बहुत जरूरी, केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - June 6, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मंडला। एमपी के मंडला पहुंचे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शराब को लेकर बड़ा बयान दे डाला है, उन्होंने कहा है कि शराब लोगों के लिए एक बड़ा टॉनिक है और कोरोना के समय यह बहुत ही ज्यादा जरूरी चीज है, इसी वजह से शराब का सेवन करने वाले बहुत लोग हैं।

ये भी पढें: पंचायत मंत्री के OSD के नाम पर महिला अधिकारी से ठगी, ट्रांसफर-पोस्ट…

उन्होेंने यह भी कहा कि कोरोना के कारण जब देश और राज्यों में लॉकडाउन हुआ, तो सभी दुकानें बंद हो गईं, जिसके बाद जैसे ही दुकानें खुलीं, लोग कैसे इसके पीछे दौड़ने लगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शराब लोगों के जरूरी होने के साथ ही सरकार का एक बड़ा रेवेन्यू भी है, इसको लेकर कई सरकारें और राज्यों के बीच एक प्रतिस्पर्धा जैसी मची रहती है।

ये भी पढें: सोमवार से एम्स में शुरू होगी OPD, हर विभाग में 50 मरीजों को डॉक्टर …

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगे कहा कि इसलिए सरकारें अपने हिसाब से ही फैसला करती हैं, क्योंकि शराब का सेवन करने वालों की संख्या बहुत अधिक है।