उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन पर लोकायुक्त का शिकंजा, 2 मकान और नगदी बरामद

उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन पर लोकायुक्त का शिकंजा, 2 मकान और नगदी बरामद

  •  
  • Publish Date - January 19, 2018 / 04:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मध्यप्रदेश स्थित सीधी जिले के पड़रिया कला गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. छापे में सेल्समैन के 55 लाख रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति का पता लगा है. अफसरों की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम,50 पैसा सेस वसूलने नोटिकेशन जारी

    

ये भी पढ़ें- रायपुर में गारबेज फेस्ट का आयोजन, कबाड़ से बनाए जाएंगे उपयोगी सामान

    

ये भी पढ़ें- जीएसटी से जनता को थोड़ी राहत, इन चीजों पर घटा टैक्स

लोकायुक्त की टीम ने सेल्समेन नागेश्वर चतुर्वेदी के घर से 55 लाख रूपए की संपत्ति जब्त की है, पड़रिया कला में दो मकान, 8 लाख रूपय बैंक अकाउंट और साठ हजार रुपए नगदी बरामद किया गया है. 

 

वेब डेस्क, IBC24