कोरोना जांच के लिए लगी लंबी कतारें, उमड़ती भीड़ से अस्पताल बन रहे संक्रमण के हॉट स्पॉट, प्रबंधन ने कहा बगैर लक्षण न आएं जांच कराने

कोरोना जांच के लिए लगी लंबी कतारें, उमड़ती भीड़ से अस्पताल बन रहे संक्रमण के हॉट स्पॉट, प्रबंधन ने कहा बगैर लक्षण न आएं जांच कराने

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, अस्पतालों में जांच के लिए उमड़ती भीड़ से अस्पताल संक्रमण के हॉट स्पॉट बन रहे हैं, जबलपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, विक्टोरिया जिला अस्पताल में लोगों की लंबी कतार लग रही है।

read more: कोरोना का कहर: राजधानी को A और B पॉइंट में किया सील, पुलिस ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान

यहां पर जांच के लिए कोविड सैंपल देने के लिए लोगों की लंबी कतारे लग रहीं हैं, खास बात तो यह है कि इतनी गंभीर मामला होने के बाद भी सैंपल कलेक्शन की कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है।

read more: प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-…

इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना सिम्पटम्स होने पर ही सैम्पल देने अस्पताल लोग आएं। बगैर सिम्पटम्स के अस्पताल परिसर जांच के लिए आने से संक्रमित नहीं होने पर भी उन्हे संक्रमण का खतरा हो सकता है।

read more: मां की मौत की खबर सुन.. चौथी मंजिल से युवती ने लगा दी छलांग.. घटना …