मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट: मेहगांव से ओपीएस भदौरिया चुनाव जीते, ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के सतीश सिकरवार आगे

मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट: मेहगांव से ओपीएस भदौरिया चुनाव जीते, ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के सतीश सिकरवार आगे

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में आज हुई मतगणना में भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ी जीत हासिल की, जिसके बाद यह तय हो गया है कि प्रदेश में अब शिवराज सिंह चौहान की सरकार कायम रहेगी। आज के परिणामों में बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को 9 सीटों से संतोष करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:CM शिवराज बोले- इस ऐतिहासिक जीत की किसी को नहीं थी उम्मीद, मंत्रिमंडल विस्तार पर कही ये बात

मेंहगांव से बीजेपी के ओपीएस भदौरिया चुनाव जीत गए ​हैं, कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटार को 12 से अ​धिक वोटों से हराया है। सांवेर से तुलसी सिलावट चुनाव जीत की ओर अग्रसर हैं 45 हजार से अधिक वोटों से उन्होंने बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें: MP में बीजेपी की हैप्पी दीवाली! उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद BJP में…

वहीं ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार आगे चल रहे हैं, वहां अभी तक 27 राउंड की वोट गिनती हुई है, 27 वे राउंड में 1,619 वोटों से आगे हैं, बीजेपी के मुन्नालाल गोयल पीछे हो गए हैं। 26वें राउंड में वे 48 वोटों से आगे हो गए थे।