मध्य प्रदेश : हिंदू महासभा 14 मार्च को यात्रा निकालकर गोडसे से जुड़े तथ्यों का प्रचार करेगी

मध्य प्रदेश : हिंदू महासभा 14 मार्च को यात्रा निकालकर गोडसे से जुड़े तथ्यों का प्रचार करेगी

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ग्वालियर (मप्र), सात मार्च (भाषा) अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रविवार को कहा कि वह 14 मार्च को ग्वालियर से दिल्ली तक वाहन रैली निकालेगी और इस दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे एवं सह-षडयंत्रकारी नारायण राव आप्टे से जुड़े तथ्यों से लोगों को अवगत कराएगी।

हिंदू महासभा ने इस साल 10 जनवरी को ग्वालियर में दौलतगंज स्थित अपने दफ्तर में नाथूराम गोडसे की ‘ज्ञानशाला’ की शुरूआत की थी, लेकिन ग्वालियर जिला प्रशासन के दखल देने के बाद उसे 12 जनवरी को बंद कर दिया था।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा, ‘‘हाल ही में महासभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया कि अब समय आ गया है कि देश के युवाओं तक देश विभाजन के तथ्य बताए जाएं और उस समय हिंदुओं पर जो अत्याचार हुए, उसकी जानकारी दी जाए।’’

उन्होंने कहा कि इसके लिए 14 मार्च को दोपहर 12 बजे ग्वालियर के हिंदू महासभा कार्यालय से एक यात्रा दिल्ली तक के लिए निकाली जाएगी। इस यात्रा में महासभा के 17 राज्यों की इकाइयों के प्रमुख शामिल होंगे।

भारद्वाज ने बताया कि ये सभी पदाधिकारी दिल्ली में महासभा भवन में एकत्र होंगे और 15 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा का मुख्य उद्देश नाथूराम गोडसे एवं नारायण राव आप्टे के बारे में जानकारी लोगों तक, खासतौर से युवाओं तक पहुंचाना है।’’

भाषा सं रावत

अविनाश

अविनाश