महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड- 19 के 65 नए मामले

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड- 19 के 65 नए मामले

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

औरंगाबाद, 17 नवम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 41,662 हो गए।

अधिकारी ने बताया कि वायरस से यहां 1,119 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 82 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। अभी यहां कुल 39,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 556 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि नए 65 मामलों में से 45 औरंगाबाद शहर और 20 ग्रामीण इलाकों में सामने आए।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश