महाराष्ट्र बर्ड फ्लू: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी मारे गए, 11,000 से अधिक पक्षियों को लातूर के गांवों में मारा गया

महाराष्ट्र बर्ड फ्लू: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी मारे गए, 11,000 से अधिक पक्षियों को लातूर के गांवों में मारा गया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 07:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में बर्ड फ्लू से 100 से अधिक मुर्गियों की मौत की पुष्टि होने के बाद 3,400 से अधिक पक्षियों को मारा गया है।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल वर्धा के गांधी सेवाग्राम आश्रम पहुंचे, प्रशिक्षण शिविर में करेंगे शिरकत

एक वरिष्ठ अधिकारी में बताया कि परभणी के मुरुंबा में पिछले सप्ताह करीब 900 मुर्गियों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने इसके बाद, जहां मुर्गियों की मौत हुई, उसके एक किलोमीटर तक के दायरे में पक्षियों को मारने का फैसला किया था। परभणी के कलेक्टर दीपक मुगलिकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ बुधवार को पक्षियों को मारा गया। कल रात तक 3,443 पक्षियों को मारा गया।’’

पढ़ें- कृषि कानून का विरोध: कांग्रेस ट्रैक्टर रैली निक…

उन्होंने बताया कि कुप्ता गांव से कुछ मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजे गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिले में कहीं ओर से कोई प्रतिकूल खबर नहीं मिली है। मुरुंबा गांव के निवासी एक दम ठीक हैं, किसी में फ्लू का कोई लक्षण नहीं है।’’

पढ़ें- बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से 1 सप्ताह पहले…

लातूर के कलेक्टर बी. पी. पृथ्वीराज ने बुधवार को बताया था कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 11,000 से अधिक पक्षियों को लातूर के केंद्रेवाड़ी और सुकनी गांवों में मारा गया है।

पढ़ें- आज मकर संक्राति, नदी के तटों पर उमड़ी भीड़, इस नदी …

उन्होंने कहा था कि लातूर के वंजरवाड़ी में मृत मिले पक्षियों के नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। सोमवार तक केंद्रवाड़ी में कम से कम 225, उदगीर तालुका के सुकनी में 12 और वंजारवाड़ी में चार मुर्गियों की मौत हो गई थी।