औरंगाबाद (महाराष्ट्र), आठ सितंबर (भाषा) औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील और पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मंगलवार को एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने शहर के वेदांत नगर इलाके में सड़कों पर बने गड्ढों के खिलाफ एक दिन पहले प्रदर्शन किया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वेदांत नगर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि जलील और करीब 60-70 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 114 (1) (3) और 188 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सुभाष नरेश
नरेश