महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नागपुर, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को भारत में सबसे बड़ा कहे जाने वाले नागपुर के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया।

अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान के नाम में बदलाव की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा यहां किए गए विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने गोरेवाड़ा परियोजना के तहत गोंड जनजाति की संस्कृति और इतिहास को चित्रित करते हुए गोंडवाना थीम पार्क की स्थापना की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘पार्क के नाम पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार एक थीम पार्क (गोरेवाड़ा परियोजना के तहत) का नाम गोंडावना के नाम पर रखेगी, जिसमें आदिवासी संस्कृति और इतिहास को चित्रित किया जाएगा।”

ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं आदिवासी समुदाय से कहना चाहता हूं कि आप इस पार्क का नाम बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं गोंड आदिवासियों की संस्कृति और इतिहास को प्रदर्शित करते हुए यहां ‘गोंडवाना थीम पार्क’ स्थापित करूंगा, ताकि दुनिया भर के पर्यटक इस स्थान की यात्रा कर सकें और गोंडों की संस्कृति को समझ सकें।”

राज्य सरकार के अनुसार, गोरेवाड़ा प्राणी उद्यान भारत में इस तरह का सबसे बड़ा पार्क है जो 564 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। जानवरों के लिए गोरेवाड़ा बचाव केंद्र और गोरेवाड़ा रिजर्व के साथ संयुक्त रूप से, पार्क 1,914 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला है।

भाषा

शुभांशि माधव

माधव