महाराष्ट्र : किशोरी से बलात्कार के आरोप में चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र : किशोरी से बलात्कार के आरोप में चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नागपुर, 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले महीने 15 साल की एक किशोरी से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर मंगलवार को पीड़िता के प्रेमी सहित चार लोग गिरफ्तार किये गये।

जारीपटका थाने के प्रभारी खुशाल तिजारे ने बताया कि पीड़िता द्वारा पुलिस से संपर्क करने पर गिरफ्तारियां की गयी हैं। एक दिन पहले ही एक आरोपी ने उसे अपने साथ बाहर चलने को कहा था।

तिजारे ने बताया कि यह कथित वारदात आठ अगस्त को नारा इलाके में हुई जब यह लड़की अपने दोस्त यश मेशराम (23) के साथ बाहर गयी थी। मेशराम इस मामले में मुख्य आरोपी है।

अधिकारी के अनुसार अन्य आरोपियों की पहचान अमित बोल्के (26), अभिनेश देशबरथर (22) और ऋितिक मोहिले (20) के रूप में हुई है और तीनों ही मेशराम के दोस्त हैं।

थाना प्रभारी के मुताबिक इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किय गया है और मामले की जांच चल रही है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश