महाराष्ट्र सरकार ने 7.2 लाख ऑटो रिक्शा चालकों को राहत देने के लिए 108 करोड़ रु आवंटित किए

महाराष्ट्र सरकार ने 7.2 लाख ऑटो रिक्शा चालकों को राहत देने के लिए 108 करोड़ रु आवंटित किए

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मुंबई, नौ मई (भाषा) महाराष्ट्र में 7.20 लाख ऑटो रिक्शा चालकों को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान एक बार 1500 रुपये की सहायता देने के लिए 108 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस बाबत सरकार ने सात मई को अधिसूचना जारी कर दी थी।

अधिकारी ने बताया कि चालकों को राहत पैकेज के लिए परमिट, बैज, गाड़ी और आधार कार्ड का वितरण अपलोड करना होगा जिसके बाद रकम सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

भाषा नोमान नरेश

नरेश