मुंबई 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने गरीब और जरुरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली ‘शिव भोजन’ योजना की अवधि को 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में 14 मई को ही एक प्रस्ताव पारित किया था।
शिव भोजन योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 26 जनवरी को की गयी थी जिसके तहत मात्र 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना राज्य भर में स्थापित 950 केन्द्रों से संचालित हो रही है। इस योजना के तहत 15 अप्रैल से 20 मई के बीच 48 लाख भोजन की थालियां गरीब लोगों को मुहैया करायी जा चुकी है।
गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र में लागू लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भाषा
रवि कांत उमा
उमा