महाराष्ट्र के कारागार विभाग के कर्मचारियों की बदली टोपी, अब पहनेंगे ‘पैनल विजर कैप’

महाराष्ट्र के कारागार विभाग के कर्मचारियों की बदली टोपी, अब पहनेंगे ‘पैनल विजर कैप’

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नागपुर, 24 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के कारागार विभाग ने जेल में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान पहनी जाने वाली टोपी में बदलाव किया है। अब वे ‘पैनल विजर कैप’ पहनेंगे।

गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया।

फैसले के मुताबिक अब कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गांधी टोपी के स्थान पर नयी ‘पैनल विजर कैप’ पहनेंगे।

सरकारी आदेश के मुताबिक नयी टोपी पर कारागार विभाग का आर्दश वाक्य और चिह्न अंकित होगा और इनका इस्तेमाल सूबेदार और हवलदार सहित सभी रक्षा कर्मी करेंगे।

आदेश में कहा गया कि इन टोपियों का इस्तेमाल रोजाना की ड्यूटी के दौरान किया जाएगा, लेकिन परेड जैसे कार्यक्रमों में कर्मियों को पारंपरिक टोपी पहननी होगी।

आदेश के मुताबिक नयी टोपी इसलिए शामिल की गई है क्योंकि विभाग ने पाया कि कर्मचारी गर्मियों के दिनों में काम करने के दौरान परेशानी का सामना कर रहे हैं। पारंपरिक टोपी धूप से आंखों का बचाव नहीं पाती थी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश