महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पर राशन बेचने की कोशिश करने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पर राशन बेचने की कोशिश करने का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

ठाणे, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिला की एक आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक पर लाभार्थियों के लिए लाए गए पौष्टिक खाद्य पदार्थों को कथित तौर पर बेचने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। जिला परिषद ने रविवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

कल्याण में एकीकृत विकास परियोजना में कार्यरत आरोपी सुषमा गुघे को शनिवार रात एक मिनी ट्रक में सूखे अनाज का स्टॉक ले जाते हुए पकड़ा गया था।

आंगनवाड़ी के माध्यम से, सरकार छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों, स्तनपान कराने वाली माताओं, और गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्रदान करती है।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप