मंत्री पर रेप के आरोपों से सरकार पर नहीं होगा असर, मजबूत है महाविकास अघाडी सरकारः संजय राउत

मंत्री पर रेप के आरोपों से सरकार पर नहीं होगा असर, मजबूत है महाविकास अघाडी सरकारः संजय राउत

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी सरकार मजबूत है और किसी मंत्री से जुड़े आरोप उसकी स्थिरता को कमजोर नहीं कर सकते।

Read More: JIO ने कस्टमर्स को दिया झटका, कंपनी ने चुपके से बंद किया ये पॉपुलर रिचार्ज प्लान

उल्लेखनीय है कि एक महिला ने राकांपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया है। वहीं, एक अन्य मंत्री नवाब मलिक के दामाद को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मादक पदार्थों की जांच से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में भाजपा ने मंत्रियों के इस्तीफों की मांग की है।

Read More: BJP सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू, कोरोना से भी खतरनाक वायरस है भाजपा, करवाती है दंगाः सांसद नुसरत जहां

राकांपा प्रमुख शरद पवार से भेंट करने के बाद राउत ने कहा कि रोज-रोज इस्तीफा मांगते रहना विपक्ष का काम है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर यही मानदंड लागू किया जाए तो किसान आंदोलन को लेकर कोई व्यक्ति रोजाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस्तीफा भी मांग सकता है।’’

कोरोना टीकाकरण के लिए गाइडलाइन जारी, फॉलो करने होंगे नियम और बरतनी होगी सावधानी

उनकी पत्नी वर्षा राउत के 55 लाख रुपये का ‘दोस्ताना कर्ज’ चुकाने संबंधी दावे से जुड़े सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘हर आरोप पर जवाब देने की जरूरत नहीं है।’’ राउत ने कहा कि शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ‘महा विकास अघाडी’ मजबूत है, फिर चाहे विपक्ष कितने भी आरोप लगा ले।

Read More: तुलसा तांडी को लगेगा सबसे पहले कोरोना का टीका, छत्तीसगढ़ में शनिवार से होगी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत