भोपाल। इश्क जो न कराए वही कम है! कुछ प्रेमियों को लगता है कि अगर वो अपनी गर्लफ्रेंड को तरह-तरह के तोहफे दे, अच्छे होटल में खिलाए, खूबसूरत जगहों की सैर कराए तो वो खुश होगी और इसी ख्वाहिश में वो कई बार ऐसे रास्ते पर चले जाते हैं, जहां से वापसी की कोई राह नहीं मिलती। कुछ ऐसा ही हुआ है, भोपाल के एक शख्स के साथ, क्या है पूरा माजरा, ये हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें- इन सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया शातिर
भोपाल में पिछले कुछ दिनों से बैंकों में चोरी की शिकायतें आ रही थीं। पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं आ रहा था। पिछले आठ दिन में जब चार बैंकों में चोरी की वारदात सामने आई तो सबके कान खड़े हो गए। ये वारदात आने वाले समय में किसी बड़ी वारदात का अलार्म बजाने जैसा लग रहा था। ऐसे में चौकन्नी पुलिस ने वारदात वाले बैंकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को चोर का सुराग मिला और फिर उसकी तलाश शुरू हुई और आखिरकार उसे दबोच लिया गया।
ये भी पढ़ें- बच्चों ने खोल दिया बचत बैंक, 90 बच्चे हैं अकाउंट होल्डर
पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। आरोपी ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए चोरी किया करता था। आरोपी की ख्वाहिश बैंक में क्लर्क बनने की थी, जो पूरी नहीं हो पाई और इसी गुस्से में उसने बैंकों को ही निशाना बनाने का प्लान बनाया। आरोपी ने बताया कि न्यू ईयर पर उसने अपनी प्रेमिका को गोवा घुमाने का प्लान बना रखा था, लेकिन इसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे। नए साल में कम वक्त बचा था और पैसे होने के बाद गोवा के लिए टिकट वगैरह कटाना था, इसलिए उसने जल्दी-जल्दी पैसे जुटाने के लिए 8 दिन में 4 बैंकों में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया है और चोर प्रेमिका के साथ गोवा घूमने की बजाय जेल पहुंच गया है।
वेब डेस्क, IBC24