Auto collides with bus of Sabarimala pilgrims
Mandla Accident News: मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में एक बार फिर रफ़्तार का क़हर देख़ने को मिला है। यहां एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी है। जिसमें 4 चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार 27 सितंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलरो में 6 लोग सवार थे जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
खबरों के अनुसार हादसा मंडला के NH 30 में बरखेड़ा के पास हुआ है। जो कि बिछिया थाना क्षेत्र के पास का इलाका बताया जा रहा है। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। स्थानीयों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।