मथुरा की अदालत ने पीएफआई कार्यकर्ताओं के मामले की सुनवाई स्थगित की

मथुरा की अदालत ने पीएफआई कार्यकर्ताओं के मामले की सुनवाई स्थगित की

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 07:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मथुरा (उप्र), आठ मार्च (भाषा) मथुरा की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ एवं अन्य शहरों में बम धमाकों की कथित रूप से साजिश रचने को लेकर पिछले महीने गिरफ्तार किये गये पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो कार्यकर्ताओं के मामले की सुनवाई सोमवार को स्थगित कर दी।

सरकारी वकील शिव राम सिंह ने कहा , ‘‘ प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे द्वारा जारी पेशी वारंट के आधार पर आरोपियों को एसटीएफ (विशेष कार्यबल) द्वारा चार मार्च को लखनऊ जेल से लाया गया था।’’

अंशाद बदरूद्दीन और फिरोज खान को उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मध्य फरवरी में लखनऊ से गिरफ्तार किया था और उनके पास से 16 विस्फोटक उपकरण, बैटरियां, डेटोनेटर, पिस्तौल , कारतूस समेत अन्य हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये थे। दोनों ही केरल के रहने वाले हैं।

न्यायाधीश ने रिमांड के अनुरोध पर सुनवाई की अगली तारीख नौ मार्च तय की है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष