बलिया गोलीकांड पर मायावती ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है

बलिया गोलीकांड पर मायावती ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

लखनऊ, 16 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया में सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलाई गयी बैठक में गोली चलने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को गहरी चिंता जताते हुये कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है ।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश के बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अब भी महिलाओं एवं बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बसपा की यह सलाह।”

गौरतलब है कि बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में बृहस्पतिवार अपरान्ह सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन को लेकर बुलायी गयी बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी ।

भाषा जफर रंजन

रंजन