रायपुर। राजधानी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, आज दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने कार में आग लगा दी। यह घटना राजेन्द्र नगर इलाके के सिंधु वाटिका के पास की है। बदमाशों ने महेश हरीरमानी के कार में आग दी है। जिसके बाद आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ेंः 7th Pay Commission: स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 39 हजार से अधिक की सैलरी, ये सुविधाएं भी मिले…
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल अमला भी मौके पर पहुंचा है, यह घटना राजेन्द्र नगर थाना इलाके की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है, लेकिन इस प्रकार की घटना ने राजधानी वासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।
ये भी पढ़ेंः वन अमले पर फिर हमला, बेखौफ माफिया ने फायरिंग के बाद किया पथराव
इस घटना से यह साबित हुआ है कि कार को कहीं भी खुले में खड़ी करना भी खतरे से खाली नहीं है, वरना इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।