पुलिस थाने में काम-काज बाधित करने के आरोप में विधायक और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज

पुलिस थाने में काम-काज बाधित करने के आरोप में विधायक और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनके 40 समर्थकों पर पुलिस थाने में काम-काज बाधित करने और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने विधायक और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और कैराना पुलिस थाने में हंगामा करके सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

विधायक एक मामले के संबंध में थाना आए थे। इसी बीच, सपा विधायक ने घोषणा की है कि वह पुलिस में भ्रष्टाचार तथा निर्दोष लोगों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

भाषा स्नेहा धीरज

धीरज