भाजपा संगठन मंत्री के सामने बोली विधायक, अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी

भाजपा संगठन मंत्री के सामने बोली विधायक, अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2017 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

 

सागर में जिला प्रबंध समिति की बैठक के दौरान भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत के सामने सुरखी विधायक पारुल साहू ने अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने की मंशा जाहिर कर सनसनी फैला दी है.. पारूल साहू बैठक छोड़कर भी चली गईं.. दरअसल उन्होंने आरोप लगाया कि आर्थिक सहयोग की अपेक्षा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की ओर से उन्हें अपमानित किया जाता है.. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वो पहले भी प्रदेश संगठन से कर चुकी हैं.. लेकिन उनके साथ गलत बर्ताव जारी है.. और अब वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी..

सूत्रों के मुताबिक जनवरी में सागर में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधायकों से आर्थिक सहयोग लिया गया था.. जिसकी राशि 3 से पांच लाख रूपये थी.. लेकिन पारूल साहू ने इसे देने से इनकार कर दिया था.. जो कि पार्टी नेताओं को नागवार गुजरा.. ये भी बता दें कि साल 2008 में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पारूल साहू के पिता पूर्व विधायक संतोष साहू के होटल में हुई थी.. जिसमें 8 लाख रुपए खर्च हुआ था.. भाजपा संगठन ने अभी तक ये पैसा नहीं चुकाया.. पारूल साहू का कहना है कि उनसे जिस राशि की अपेक्षा की जा रही है.. वो पिता के होटल के बकाया राशि में समाहित कर ली जाए.. पारुल ने बिना किसी का नाम लिए जिला संगठन के नेताओं को घेरा.. वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष राजा दुबे ने पारूल साहू के चुनाव न लड़ने के फैसले पर अनभिज्ञता जाहिर की।