एमएलसी चुनाव: कोविड-19 मरीजों को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

एमएलसी चुनाव: कोविड-19 मरीजों को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

औरंगाबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) मराठवाड़ा में महाराष्ट्र विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव के लिए कोविड-19 रोगियों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी जाएगी।

चुनाव की तिथि अभी घोषित होनी बाकी है लेकिन जिला प्रशासन ने मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं।

औरंगाबाद के जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एक बैठक में कहा कि मतदान केंद्रों पर मास्क और एकदूसरे से दूरी बनाये रखने का नियम अनिवार्य होगा।

मतदान केंद्रों की एक सूची प्रकाशित कर दी गई है और लोगों से कहा गया है कि यदि उन्हें उसे लेकर कोई आपत्ति है तो वे उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर एक हजार मतदाता अपने वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग पंक्ति होगी।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 मरीजों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी जाएगी।

भाषा. अमित मनीषा माधव

माधव