रायपुर। जगदलपुर की मालती देवनाथ को स्काई योजना के तहत शुक्रवार को 2 लाखवां स्मार्टफोन मिला। जब उसे इस बात की जानकारी मिली कि वह एक ऐसी भाग्यशाली महिला है, जिसे दो लाखवां स्मार्टफोन मिला तो, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उसने गरीबों को स्मार्टफोन प्रदान करने की योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्वयं सिलाई का कार्य करती हैं और आज नए-नए फैशन के दौर में खुद को भी अपडेट रखना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें : कामयाबी की कहानी : गोठ एप पर जानिए कुपोषण खत्म करने की जंग के बारे में
मालती ने कहा कि नए-नए डिजाइन सीखने के लिए आज निश्चित तौर पर स्मार्टफोन एक सशक्त माध्यम है। लेकिन स्मार्टफोन खरीदने के लिए रुपए इकट्ठा करना आसान काम नहीं है। मालती ने बताया कि वह स्मार्टफोन खरीदने के लिए कई बार कोशिश करती रही, लेकिन इकट्ठे किए गए रुपए कहीं न कहीं खर्च हो जाते थे।
उसने कहा कि स्मार्टफोन रखने का उसका सपना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूरा किया और अब वह इससे सिलाई के लिए नए-नए डिजाइन सीखेगी। स्मार्टफोन से वह अब ग्राहकों को भी कपड़े की डिजाइन ऑनलाइन भेजेगी।
वेब डेस्क, IBC24