टीकाकरण ट्रायल में एक हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया

टीकाकरण ट्रायल में एक हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अलीगढ़ (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ के ट्रायल के तहत विभिन्न जातियों, धर्म और सामाजिक वर्गों के 1000 से ज्यादा लोगों ने टीके को लेकर व्याप्त आशंकाओं को दरकिनार करते हुए टीका लगवाया है।

एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण की निगरानी कर रहे प्रोफेसर मोहम्मद शमीम ने बृहस्पतिवार को बताया पिछले 18 नवंबर को शुरू हुए ट्रायल में प्रोटोकॉल के तहत 1000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स को इकट्ठा किया गया था। इसमें विभिन्न धर्मों, जातियों के लोगों ने टीके को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को पीछे छोड़ बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

उन्होंने बताया कि इन वॉलिंटियर्स को दिसंबर के आखिरी सप्ताह में टीके की दूसरी और अंतिम खुराक दी जा चुकी है। अब उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है और उनका प्रतिमाह चेकअप का काम अगले नवंबर तक चलेगा।

प्रोफ़ेसर शमीम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने एएमयू के शताब्दी समारोह के मौके पर अपने संबोधन में भी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जारी टीकाकरण ट्रायल प्रोटोकॉल की तारीफ की थी और कुलपति तारिक मंसूर को भारत में कोविड-19 के टीके का उत्पादन कर रही प्रमुख संस्था भारत बायोटेक ने भी सराहना पत्र भेजा है।

उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए वालंटियर इकट्ठा करने की प्रक्रिया के दौरान सभी इच्छुक लोगों को 60 पेज का एक फॉर्म दिया गया था ताकि इस वृहद कार्यक्रम में शामिल करने से पहले उनकी लिखित सहमति ली जा सके।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज