किरंदुलः नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग कैंपर, सहित पिकअप वाहनों को जलाया। नक्सली बड़ी सख्यां में इस घटना को अंजाम देने पहुंचे थे प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार नक्सल कम से कम 500 की संख्या में पहुंचे थे हथियार बंद नक्सलियों ने की NMDC अधिकारियों की पिटाई कर सभी कर्मचारियों के मोबाइल छीन लिए, वहीं घायल कर्मचारियों को परियोजना अस्पताल किरंदुल में भर्ती करवाया गया।