भिंड। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भिंड कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजू एस ने तुगलकी फरमान जारी किया है। उन्होंने एक आदेश जारी कर मतदान वाले दिन 28 नवंबर को दो पहिया वाहन पर 12 घंटे का प्रतिबंध लगाया है।
कलेक्टर के इस तुगलकी फरमान से लोगों में आक्रोश है। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरणों में पहुंच गया है। इसे देखते हुए राजनीतिक दलों की धुआधांर सभाएं और रोड शो हो रहे हैं। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा भी ली। सभा के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही राहुल गांधी पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। अमित शाह ने वीर भूमि भिंड की जमकर तारीफ की। साथ ही रानी लक्ष्मी बाई की वीरता का भी गुणगान किया।
यह भी पढ़ें : प्रणब मुखर्जी ने जताई चिंता, कहा- बुरे दौर से गुजर रहा है देश, बढ़ गई है असहिष्णुता
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार की नीतियों और कार्यो की जमकर सराहना की। अमित शाह ने मंच से राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को ये तक नही पता कि आलू कहां उगता है। राहुल गांधी ने कभी बैल नहीं जोता। सभा के अंत मे अमित शाह ने कहा कि 2018 में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और 2019 में केंद्र में मोदी सरकार बनेगी।