भोपाल। लंबी खींचतान थमी, और लिफाफे में बंद नाम खुलकर सामने आ गया, मध्यप्रदेश की राजनीति साधने भाजपा ने अपने लिए नया प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया। जबलपुर संसदीय सीट से लगातार 3 बार सांसद रहे राकेश सिंह को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंह का काम बीजेपी के लिए एंटी इनकंबेंसी जैसे माहौल को खत्म करते हुए सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बनाने की होगी।
Jabalpur MP Rakesh Singh to be the new BJP #MadhyaPradesh state President. @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/sHgjrqHEGz
— IBC24 (@IBC24News) April 18, 2018
वहीं भाजपा को राकेश सिंह के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा। 2001 में जबलपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बने राकेश को 2004 में कांग्रेस के कद्दावर नेता विश्वनाथ दुबे के सामने लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया, जिसमें सिंह ने दुबे को 97000 मतों से मात दी। तब से लेकर अब तक राकेश सिंह ने लगातार 2008 और 2014 में क्रमशः रामेस्वर नीखरा 106000 और कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को 208000 मतों से हराया।
वेब डेस्क, IBC24