मप्र : इंदौर ने 21 महीने में बनाए 24 ग्रीन काॅरीडोर, बना मानवता की मिसाल
मप्र : इंदौर ने 21 महीने में बनाए 24 ग्रीन काॅरीडोर, बना मानवता की मिसाल
इंदौर में लगातार दूसरी बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया… इस बार सहायता का कदम नागर परिवार ने आगे बढ़ाया है…21 माह में 24वीं बार और एक महीने में पांचवी बार मानवता की मिसाल कायम करते हुए दो ग्रीन कॉरीडोर बनाकर इंदौर ने पूरे देश में अपना नाम रोशन कर लिया है..देवास की रहने वाली 38 वर्षीय संजना नागर को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 5 दिन पहले बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था…संजना को डॉक्टर्स ने बुधवार को ब्रेन डेड घोषित किया और परिजनों ने अंगदान की इच्छा जताई…परिजनों ने हार्ट, किडनी और लिवर डोनेशन की इच्छा जताई…हेकरत को मुम्बई के फोर्टिस हॉस्पिटल भेज जाना था जिसके लिए वो टीम भी आ चुकी थी पर किन्ही तकनिकी कारणों की वजह से हार्ट को नहीं भेज जा सका…इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल से दो कॉरिडोर बनाए गए…जिसमे लिवर को मेदांता और किडनी को चोइथराम हॉस्पिटल पहुँचाया गया..परिवार की सहमति से अंगदान किया गया और अब चार जरुरतमंदों तक ये अंग पहुंचाकर उन्हें प्रत्यारोपित किये जाएंगे।

Facebook



