फूड प्वाइजनिंग से 2 बच्चियों की मौत, परिवार के 2 लोग गंभीर

फूड प्वाइजनिंग से 2 बच्चियों की मौत, परिवार के 2 लोग गंभीर

  •  
  • Publish Date - August 19, 2018 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

देपालपुर। यहां से 3 किलोमीटर दूर एक गांव में फूड प्वाइजनिंग के चलते 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बनेडिया गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ी जिन्हें देपालपुर के निजी अस्पताल लाया गया। लेकिन एक बच्चे की रास्ते में तथा दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई

पूरा मामला देपालपुर के ग्राम बनेडिया का है, जहां एक परिवार जब सुबह उठा तो उन्होंने देखा कि उनकी एक बेटी नींद से जागी ही नहीं जब वह उसे उठाया गया तो वह नही जागी। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : अटल की अस्थियां हर की पौड़ी में विसर्जित, अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

वहीं दूसरी बेटी की तबीयत बिगड़ती देख उसे जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर अस्पताल में परीक्षण कर ही रहे थे कि उसी समय उसकी भी मौत हो गई कुछ देर बाद उनके पिता और बड़ी मां की भी तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर ग्रामीण उन्हें लेकर देपालपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें देख इंदौर के लिए रेफर कर दिया देपालपुर के डॉक्टरों के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है

मृत बालिकाओं के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर भेजा गया है। शॉर्ट पीएम PM रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इन बच्चियों की मौत क्यों हुई गांव में खबर लगते ही करीब तीन दर्जन लोग शोकाकुल परिवार के लिए देपालपुर पहुंचे।

वेब डेस्क, IBC24

शीर्ष 5 समाचार